भारतीय संस्कृति यह सिखाती है कि मनुष्य को अपने भले के लिये पूरी शक्ति से क्रोध, मान, माया, और लोभ के संस्कार छोड़ना चाहिये। स्वयं में महानता लाने का सच्चा पुरुषार्थ जगाने वाली यह महान संस्कृति ही विश्व को आतंक, अपराध, ग्लोबल वार्मिंग, और प्रदूषण आदि से मुक्ति दिलाने में सक्षम है
